नेत्रदान संगठन होशियारपुर ने सरकारी अस्पताल टाडां में जागरूकता शिविर
नेत्र दान संगठन होशियारपुर ने सरकारी अस्पताल टाडां में जागरूकता शिविर का आयोजन किया: प्रीत मोहिंदर
Mission to Give a vision
टांडा (अमृत पाल वासुदेव) Eye Donation Awareness Camp नेत्र दान संस्था होशियारपुर (रजि)ने आज सिविल सर्जन डॉ रणजीत सिंह घोतरा के दिशा निर्देश अनुसार जिला नेत्र दान संसाधन के जिलाध्यक्ष मोहन राकेश ई डी की अगुआई में पूरी टीम ने सिबल अस्पताल टांडा में डा प्रीत महिदर सिंह ऐस ऐम ओ ओर आई डोनर इंचार्ज टाडां भाई बरिंदर सिंह मसीती के योग्य मौजूदगी में नेत्र दान जागरूकता कैंप का आयोजन किया।
भाई मसिती को पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन दसूया में सम्मानित किया गया,उन्हें कैबिनेट मंत्री श्री त्रिपत राजिंदर सिंह बाजबा ने एक परमानं पत्र देकर सम्मानित किया , इस संबंध में जानकारी देते हुए, भाई बृंदर सिंह मैसीटी ने कहा कि जिस तरह मृत्यु के बाद एक मानव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है, कई लोगों को इस मृत शरीर से जीवन दान दिया जा सकता है और वे स्वयं मृत्यु के बाद अपने शरीर को दान करने के लिए फार्म भर चुके हैं,जिससे उनकी मृत्यु के बाद, किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन जीने का मौका मिल सकता है,
इस अवसर पर बोलते हुए, एसएमओ टांडा ने कहा कि नेत्र दान एक महान दान है क्योंकि एक मृत व्यक्ति दो अंधे व्यक्तियों को रोशनी देता है,ओर उन्होंने आम जनता से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की ताकि समाज से अंधेपन को मिटाया जा सके।इस अवसर पर भाई बरिंदर सिंह मसीती ने बताया कि नेत्रहीन लोगों को पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त में आखें लगाई जाती है।
इस अवसर पर डा के आर बाली, डॉ करण सिंह विर्क, डॉ जे.एस. गिल, डॉ करमजीत सिंह, डॉ अमृत ज्योत सिंह, अवतार सिंह बीईई, बलराज सिंह, सविंदर सिंह, जरनैल सिंह, बलजीत सिंह समेत और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। Eye Donation Awareness Camp
Mission to Give a Vision / सामाजिक कार्यकर्ता आई डोनर इंचार्ज
Natural life long nd Healthier with Milk ,दूध विशेष हितकर भोजन.