11 जनवरी को टांडा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी
टांडा (अमृत पाल वासुदेव)कल 11 जनवरी को सिविल अस्पताल टांडा सहित क्षेत्र के चुनिन्दा स्थानो पर कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी खुराक उप्लब्ध होगी.इस सबंधित जानकारी देते हुए आज यहां सीनियर मेडीकल अफसर डाँ प्रीत मोहिंदर सिंह ने कहा कि 11 जनवरी को सिविल अस्पताल टांडा सहित ब्लाक के ग्राम मूनक,मसिती,पंडोरी,कंधाली-नारंगपुर,जहूरा,रँरा,दबुरजी,मियांनी,,जोड़ा,राजपुर आदि सैटर में वैक्सीन उपलब्ध होंगी,इसी के साथ डां प्रीत ने कहा के 15 से 18 साल उम्र के नोजबानो के लिए कोविड वैक्सीन सी एच सी टांडा ओर ओर मियांनी सैटर पर उपलब्ध होगी।