24 जनवरी दिन सोमवार को टांडा क्षेत्र के चुनिन्दा सैटर पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
टांडा(अमृत पाल वासुदेव)आज 24जनवरी दिन सोमवार को टांडा क्षेत्र के निर्धारित किए वैक्सीन सैटर पर कोविड टीकाकरण के साथ साथ बूस्टर डोज भी उपलब्ध होगी यह जानकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह सीनियर मेडीकल अफसर ने दी,उन्हो ने बताया कि सभी 60 बर्ष से ऊपर उम्र के लोग ओर फ्रंट लाइन बैरियर जिनके दूसरी कोविड वैक्सीन लगे हुए को 90 दिन हो चुके है बह बूस्टर डोज इन सैटर से लगवा सकते है,
इसके साथ ही 18-60 बर्ष उम्र के लोग सिविल अस्पताल-टांडा,प्रेमपुर,दबूरजी,रँरा,जाजा,गिल ग्राम के कोविड सैटर पर जाकर कोरोना टीकाकरण ओर बूस्टर डोज लगवा सकते है,इसके इलाबा डी एम बी स्कूल टांडा,सरकारी सीनियर सकैडरी स्कूल कंधाला जट्टा,सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल बस्सी-जलाल,सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल टांडा,गुरू नानक मिशन स्कूल झांबा,सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल कंधाला शेखां,आदेश इन्टरनेशनल स्कूल मियांनी मे 15 से 18 साल उम्र के बच्चो के वैक्सीन लगाई जाएगी।
15 ਤੋਂ 18 ਸਾਲ ਉਮਰ ਤੱਕ ਦੇ ਬੱਚਿਆ ਦੇ ਕੋਵਿਡ 19 ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਟੀਕਾਕਰਨ